एस पी के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का किया मुकदमा दर्ज

एस पी के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अवधपुर निवासी सिरमती देवी में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने दामाद व परिजनों पर दहेज न देने पर अपनी पुत्री पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया
अवधपर छोटका टोला निवासी सिरमती देवी पत्नी शेषनाथ ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पुत्री की शादी रामचक रुद्रपुर निवासी आकाश निषाद पुत्र विनोद से 4 मई को हुई थी जहां मेरे द्वारा सामर्थ मुताबिक दान दहेज दिया गया था जहां मेरे पुत्री के पति आकाश में शादी के कुछ दिन बाद ही सारे जेवरात व रुपया ले लिए तथा और रुपया मांगने के लिए दबाव बनाने लगे जहां मेरी पुत्री ने फोन पर बताया जहां हम लोग अपने पुत्री के घर सुलह समझौता के लिए गए तो हमारे दामाद व परिजनों ने बुरी तरह मारा पीटा
पुलिस ने सिरमती देवी के तहरीर पर आकाश विनोद रानी शालिनी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया