संपूर्ण समाधान दिवस मे पड़े 28 प्रार्थना पत्र में मात्र 8 का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस मे पड़े 28 प्रार्थना पत्र में मात्र 8 का निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं सी.डी ओ
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 28 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मात्र 8 का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस मे सी डी ओ
रविन्द्र कुमार ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण समय बद्व समय में पारदर्शिता के साथ पूरा करें इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी
लाला टोली वार्ड निवासी नागमती पत्नी बांकेलाल में लाइनमैन पर पैसा लेने का आरोप लगाया और कहा कि लाइनमैन कनेक्शन के लिए पैसा लेकर कनेक्शन जोड़ दिया जिसकी रसीद नहीं कटाया जहां विजिलेंस विभाग ने पकड़ कर लाखों रुपए की जुर्माना लगा दिया जिस पर सी डीओ ने विद्युत विभाग के एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा ईश्वपुरा निवासी बुद्धीसागर ने अपने ही भूमि मे आने जाने के लिए रास्ता बनाया था जहां कुछ लोग रास्ता को अवरुद्ध कर दिए बरडीहा निवासी धनंजय ने खड़ंजा मार्ग पर दंवगो द्वारा अतिक्रमण करने का प्रार्थना पत्र दिया
एकौना के कोटेदार ने पूर्व के कोटेदार पर जानबूझकर राशन कार्ड कटवाने का आरोप लगाया जिस पर सी डी ओ ने पूर्ति विभाग को एक टीम गठित कर जांच करने को कहा
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र आया जिसमें राजस्व 15 पुलिस के चार, विकास के 1, खाद्य एव रसद 2 अन्य के 6 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 8 का निस्तारण कर दिया गया
तहसील समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकार जिलाजीत सिंह प्रभारी नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी एसडीओ अनीश श्रीवास्त एडीओ पंचायत रुद्रपुर देवेंद्र पटेल सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे