संचारी और संक्रमण नियंत्रण हेतु बरहज नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया

संचारी और संक्रमण नियंत्रण हेतु बरहज नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया…
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट
तहसील बरहज जनपद देवरिया नगर पालिका परिषद गौरा बरहज वर्तमान अध्यक्ष महोदया श्रीमती श्वेता जायसवाल के निर्देशानुसार नगर के सभी 25वार्डों में रोस्टर के अनुसार संचारी और संक्रमण रोग से बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसको बरहज नगर पालिका के करोना योद्धा कहे जाने वाले कर्मचारी एवं सेनेटरी प्रभारी श्री शंभू दयाल ने आज दिनांक 17- 8- 2023 को अपनी टीम , शंकर एवं सूरज के साथ पटेल नगर वार्ड संख्या 18 -19 बरहज स्वास्थ समुदाय केंद्र, सरयू नदी घाट एवं आदि स्थानों पर दवा का छिड़काव कराते हुए देखे गए संबंधित खबर के संवाददाता से बातचीत के दौरान श्री शंभू दयाल भारती ने बताया की लॉकडाउन से लेकर अब तक का हमारा निरंतर प्रयास रहा है की बरहज नगर पालिका क्षेत्र की जनता रोगमुक्त और स्वस्थ रहें। ऐसा देखने में भी क्षेत्र में पाया गया बहुत से जगह पर अनेक बीमारियों के बारे में सुना गया, लेकिन श्री शंभू दयाल के अथक प्रयास से लॉकडाउन से लेकर अभी तक यह क्षेत्र बहुत सारे संक्रमण और अनेक लोगों से सुरक्षित रहा है। लॉकडाउन के समय जहां जनता अपने घर में सोई रहती थी अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र के लोगों के बचाव हेतु दवा का छिड़काव हमेशा यह कराते रहते थे जिससे क्षेत्र के लोगों ने इन्हें करोना योद्धा का खिताब दिया हुआ है।
इनके इस सराहनीय कार्य की वजह से इस क्षेत्र के लोग इनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी करते हैं।