बरहज क्षेत्र बना एक ईमानदारी का अद्भुत मिसाल

बरहज क्षेत्र बना एक ईमानदारी का अद्भुत मिसाल..
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट
तहसील बरहज जनपद देवरिया 15 अगस्त 2023 के 77 वे, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर। जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई गई वही इस मौके पर बरहज क्षेत्र में एक अद्भुत ईमानदारी कार्य की वजह से यह क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बताते चले संबंधित खबर के संवाददाता श्री वाहिद अंसारी , तहसील बरहज क्षेत्र में स्थित तिलौली ग्राम सभा के दुर्गा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्री राम प्रीत वर्मा से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देकर जो श्री वाहिद अंसारी इस दुर्गा सेवा समिति से जुड़े भी हैं, रात 10:00 बजे के करीब भैदवा ग्राम सभा के रास्ते अपनी बाइक द्वारा आ रहे थे रास्ते में सड़क के बीचो बीच सैमसंग कंपनी का एक एंड्राइड मोबाइल पड़ा दिखाई दिया जिसको कुछ दूर आगे जाने के बाद दोबारा बाइक को मोड़ कर उन्होंने उसे उठाकर अपने बैग में रख लिया एवं बरहज थाने पर लाकर जमा करने का निर्णय किया ताकि जिसका मोबाइल होगा सुरक्षित उसे मिल जाएगा, अभी वह रास्ते में ही थे तभी उस मोबाइल पर घंटी बजनी शुरू हो गई। घर पहुंचकर उस नंबर पर बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए अपना एड्रेस बताया एवं कहा कल आप हमारे निवास पर आकर अपना मोबाइल ले जाइए। 16 अगस्त 2023 को संबंधित खबर के संवादाता के निवास से मोबाइल प्राप्त करके अपना परिचय देते हुए, धीरज जाटव पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गोरखपुर, जो तहसील बरहज क्षेत्र अमाव ग्राम सभा में अपने मामा संदीप कुमार पुत्र बलराम के वहां बचपन से ही रहते हैं। उन्होंने बताया 15 अगस्त 2023 रात 10:00 बजे के करीब हम खाना खाकर अपने दोस्त विकास पासवान के साथ सड़क पर टहल रहे थे एवं थोड़ा आराम करने के लिए हम लोग सड़क पर बैठे थे चलते वक्त हमें मोबाइल का याद ना रहा, जिसे हम सड़क पर ही भूल गए घर जाकर अपने पॉकेट में मोबाइल ना पाकर काफी परेशान हो गए, जिसमें हमारे बहुत से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट एवं बहुत सारे महत्वपूर्ण कांटेक्ट नंबर थे, लेकिन सर आपके द्वारा जिस नंबर से हमारे दोस्त ने उस
मोबाइल पर कांटेक्ट किया था दोबारा आपके द्वारा कॉल आने पर हमें विश्वास हो गया की हमारा मोबाइल सुरक्षित हमें मिल जाएगा। मोबाइल प्राप्त करते हुए, धीरज ने श्री वाहिद अंसारी को कुछ धनराशि देनी चाही जिसे श्री वाहिद अंसारी ने लेने से इन्कार करते हुए कहा की हमारे लिए हमारे ईमान से बढ़कर दुनिया की कोई दौलत बड़ी नहीं है, धीरज एवं उनके दोस्त विकास ने, श्री वाहिद अंसारी को धन्यवाद देते हुए कहा की सर आप जैसे लोगों की तरह हर व्यक्ति में एक ईमानदारी की जागरूकता हो जाए तो हमारा यह
भारत देश और देश के लिए एक अद्भुत मिसाल बनेगा। इस खबर को सुनकर इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोग श्री वाहिद अंसारी की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।