एस.पी के निर्देश पर एस.ओ.जी सहित थानो की चार टीम गठित

एस.पी के निर्देश पर एस.ओ.जी सहित थानो की चार टीम गठित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरिया चौराहा पर शनिवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई लूट में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी सहित चार टीमें गठित की गई हैं जो लगातार घटना के दृष्टिकोण को देखते हुए बदमाशों के धर पकड़ मे लगी है
क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने आए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर घटना के अनावरण हेतु एस ओ जी सहित रुद्रपुर मदनपुर व सुरौली थानो की टीम बनाई गई है जो अपराधियों के पकड़ने हेतू लगे हैं जहां मोबाइल सर्विलांस के जरिए टीम अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने पहुंच चुकी है जिसका अनावरण शीघ्र ही होगा मालूम हो की वैरिया चौराहे पर स्टेट बैंक आफ इंडिया का मिनी ब्राच था जहां बदमाशों ने असलहा के बल पर 40 हजार कैश लूट ले गए थे