ट्राफिक जाम कर रहे हैं सड़कों पर आवारा छुट्टा पशु

ट्राफिक जाम कर रहे हैं सड़कों पर आवारा छुट्टा पशु
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सड़कों पर घूम रहे आवारा छुट्टा पशु ट्रैफिक जाम के साथ आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं जबकि सरकार छुट्टा पशु को पकड़कर नगर पंचायत द्वारा बनाए गए गौ आश्रम पर भेजने का दावा करती है लेकिन इसका नजारा रुद्रपुर सड़क में दिन से लगाए रात तक देखने को मिलेगा जो आए दिन अपने सिंग से मार कर लोगों को घायल भी कर देते हैं जहां कभी-कभार नगर पंचायत द्वारा काऊ कैप्चर से एक आध पशु भेजकर मीडिया के सुर्खियों में छाए रहते हैं
द्दुट्टा पशु जमुनी चौराहा सब्जी मंडी के सामने बस स्टेशन तहसील आर्दश चौराहा खजुआ चौराहा पर दर्जनों की संख्या में घूमते मिलेंगे जो कभी-कभी ट्रैफिक को भी जाम कर देते हैं यही छुट्टा पशु किसानो की फसल का भी नुकसान करते हैं जिससे किसान भी परेशान है वह पशुओं को हाक कर नगर के सीवान पर छोड़ जाते हैं जहां पशुओं का जमघट लगता जा रहा है
अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि छुट्टा पशुओं को नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा पकड़कर को कैप्चर के माध्यम से गौ आश्रम में भेजा जाता है लेकिन गांव से लोग भी पशुओं को शहर में छोड़ जा रहे हैं