फसल व पेड़ उखाड़ने के लेकर हुई मारपीट में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
फसल व पेड़ उखाड़ने के लेकर हुई मारपीट में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलपुरवा निवासी लालचंद यादव ने रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने निजी खेत में लगाए गए फसल व पेड़ को उखाड़ने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
मलहपुरवा निवासी लालचन्द यादव पुत्र शुम्बर यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि रूद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरमापुर में आराजी खेत मे मक्का और तिल बोया था तथा उसी दिन मे पेड़ लिप्ट्स जमुआ, आम, . सागौन, व आमलट के पेड़ लगाए थे। पिछले 27 जुलाई को दोपहर के करीब 02.00 बजे विरमापुर निवासी मुन्ना, विनोद व सुन्दर ने मेरे खेत के मेड पर लगे उक्त पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिये तथा फसलों को नष्ट कर दिए । तथा मना करने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगे ।
पुलिस ने लालचन्द की तहरीर पर मुन्ना, विनोद व सुन्दर के विरूद्ध 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया