कांस्टेबल (मुंशी) गैर जनपद ट्रांसफर मे कोतवाली पर की गई विदाई

कांस्टेबल (मुंशी) गैर जनपद ट्रांसफर मे कोतवाली पर की गई विदाई
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल विजय यादव जो सभी कार्यों में निपुण थे जो कार्यालय में मुंशी का भी कार्य देखते थे जिनका गैर जनपद सिद्धार्थ नगर ट्रांसफर होने पर गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली में विदाई दी गई जहां थाना प्रभारी नवीन सिंह टाउन इंचार्ज केशव नाथ मौया उपनिरीक्षक अंजनी यादव वीरेंद्र कनौजिया नीरज सिंह शिव बचन सिसोदिया कांस्टेबल उमेश चौहान गोकुलेश उपाध्याय झिन्ने पासवान सहित कार्यालय के अधिकारी ने फूल मालाओं से स्वागत कर विदा किया
थाना प्रभारी नवीन सिंह ने कहा कि विजय यादव हर कार्य में निपुण थे जो कांस्टेबल के पद पर रहते हुए कार्यालय मुंशी के पद पर भी बखूबी निर्वाह किया यह नेक और मिलनसार थे उनकी यादगार हम लोगों के बीच बनी रहेगी