मुकदमे में वांछित अभियुक्त को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकदमे में वांछित अभियुक्त को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेदनापुर के पारस चौहान के तहरीर पर दर्ज मुकदमा में वांछित अभियुक्त को रुद्रपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त समान के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पारस चौहान के तहरीर पर मेदनापुर निवासी के कुछ लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें पांच नामजद थे जहा आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक वीरेंद्र कनौजिया हमराही कांस्टेबल झिन्ने पासवान कुंदन पासवान श्याम कुमार यादव के साथ मेदनापुर मोड से रमेश यादव के भट्टे के पास से दोपहर दो बजे तीन अभियुक्त संगम नंदलाल व अभिषेक को घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे के साथ गिरफ्तार जेल कर जेल भेज दिया
उक्त अभियुक्तों पर 147 148 323 307 504 506 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत था