मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण अभियान का हुआ शुरुआत

मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण अभियान का हुआ शुरुआत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 अभियान का शुभारंभ आज बनाए गए बूथों केवटलिया के प्राथमिक विद्यालय से किया गया जहां प्रथम चरण में 11 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, गलाघोटू, कालीखासी ,टिटनेस, हेपटैटिस बी,निमोनिया, दिमाकी बुखार,रुबैला और खसरा जैसे बचाव के लिए टीकाकरण किया गया
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया की अभियान का पहला चरण आज से प्रारम्भ होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
इस अभियान मे नियमित टीकाकरण मे गुणात्मक सुधार एव बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने का उद्देश्य से शुरू किया गया है।
प्रत्येक चरण सात दिन का होगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओ और शून्य से पाच वर्ष तक के बच्चों शामिल किये गये है। इन बच्चों मे वे भी शामिल होंगे, जिनके एक भी वैक्सीन का टीका नही लगा या एक- दो लगे है। लेकिन समय से टीकाकरण नही हुआ है। अभियान का द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तृतीय अभियान 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा