मारपीट पर मुकदमा छः पर मुकदमा दर्ज

मारपीट पर मुकदमा छः पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर भइसही निवासी रमीम मिर्जा रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त गांव के छः लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया जहा पुलिस ने उन लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है
रमीम मिर्जा पुत्र स्वर्गीय अयूब मिर्जा निवासी गाजीपुर भईसही ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम पडरौना मे अपने विधवा मा के साथ रहकर रोजगार कर रोजी-रोटी चलाते हैं 11 जून को अपने गांव आए थे जहां गांव के ही कुछ लोगों ने जबरदस्ती 40 45 वर्ष मेरी उत्तरी दीवाल को गाली गुप्ता देते हुए तोड़ दिया जहां विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस में रमीम मिर्जा के तहरीर पर इसराइल वेग खुर्शीद बैग रेमन बैग जमील बैग जमशेद आकिल वेग के विरुद्ध 147 427 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया