ट्रांसफार्मर पर केबल ठीक करते समय उतरी लाइन से प्राइवेट लाइनमैन की हुई मौत

ट्रांसफार्मर पर केबल ठीक करते समय उतरी लाइन से प्राइवेट लाइनमैन की हुई मौत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जोकहा खास के कुंजी टोला निवासी रामायन उम्र 45 वर्ष की ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करते समय करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई जहा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू देवरिया भिजवाया
जानकारी के अनुसार रामायन पुत्र परदेसी उम्र 45 वर्ष छोटा-मोटा फॉल्ट लाइन ठीक करने का काम करता था
वताते है कि उसरा विजली घर के बढ़या फीडर से जोकहा खास पर आ रही 11 के वी लाइन मे कुन्जी टोला पर 10 के.वी का ट्रांसफार्मर लगा है जिसका केवल दो दिन से ब्लास्ट था
जहां रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग रामायन को ट्रांसफार्मर पर केवल ठीक कराने ले गए रामायन ने सीढ़ी लगाकर ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक बिजली आ गई जिससे वह झटपटा के नीचे गिर गया और मौके पर मौत हो गयी हादसा होते उसके साथ आये लोग भाग गए गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी है
मृतक की पत्नी ईशरावती देवी ने सुरौली थाने में तहरीर देकर गांव के छेदी, नेऊर ,नकुल, इंदरजीत, केशव राम मुहूर्त सहित कई लोगों पर जानबूझकर पति को मारने का आरोप लगाया उसने कहा कि अगर लाइन कटी थी तो अचानक कैसे आ गई
सुरौली थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने कहा कि मृतक की पत्नी ईशरावती देवी द्वारा तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
मृतक रामायन के एक पुत्री खुशुव उम्र 18 वर्ष, पुत्र अब्बू 16 वर्ष अमन 14 वर्ष है