सपा की मासिक बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर समाजवादियों ने भरी हुंकार

*सपा की मासिक बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर समाजवादियों ने भरी हुंकार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर रूद्रपुर समाजवादी पार्टी रुद्रपुर विधान सभा की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल में विधान सभा अध्यक्ष चंद्रभान यादव संतोष यादव की अध्यक्षता में हुयी
वैठक मे आगामी 2024 के चुनाव को देखते हुये सेक्टर एवं बुथ को मजबूत करने तथा वोटर लिस्ट में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने गलत नाम निकालने एवं संशोधन करने पर वल दिया
जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि यह हमारा समाजवादी पार्टी की फौज यदि पूरी ताकत से लग जाए तथा जनता विरोधी सरकार को लोकसभा में उखाड़ फेंकेंगे
पूर्व प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के लिए चाहे हमें जो कुछ करना होगा उनके लिए तैयार रहेंगे
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष व्यास यादव विधानसभा प्रभारी अरविंद साहनी जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष छेदीलाल यादव , पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा अली आजम शेख प्रतिनिधि चेयरमैन मदनपुर, जिला सचिव सिकंदर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रधान रामानंद यादव रमाशंकर यादव प्रधान रामविलास यादव अभिषेक यादव ब्रिजेश पासवान वशिष्ट यादव विजय निगम महेंद्र यादव साहब लाल यादव रामाश्रय यादव रविंदर यादव रमाशंकर यादव राजाराम यादव लालमन यादव वसी अहमद शैलेंद्र यादव संतराज यादव आदि कार्यकर्ता थे