अनवरत चलने वाले अखंड कीर्तन में सम्मिलित हो व्लाक प्रमुख ने पति संघ किया पूजन अर्चन

अनवरत चलने वाले अखंड कीर्तन में सम्मिलित हो व्लाक प्रमुख ने पति संघ किया पूजन अर्चन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सावन के पवित्र पर्व पर पुरूषोत्तम मास के (अधिकमास) मे दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर जन सहयोग व आशीर्वाद से एक माह तक चलने वाले अखण्ड संकीर्तन के पाचवे दिन का शुभारम्भ रुद्रपुर विकासखंड के ब्लाक प्रमुख उषा पासवान ने अपने पति के साथ पुजन अर्चन कर चल रही संगीतमय संकीर्तन मे सहभागी बनी
ब्लाक प्रमुख उषा पासवान ने कहा कि ऐसे आयोजन में आयोजन कर्ता को जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मैं सहयोग करूंगी उन्होंने आयोजक को ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए साधुवाद दिया
इस अवसर पर आयोजन मण्डल के सदस्य श्री कौशल किशोर सिंह, रामजतन पुजारी,सुनील कुमार गुप्ता,मनोज रूंगटा, त्रिभुवन वर्मा,संजय गार्ड, रूद्रनाथ मिश्र, जय बहादुर गौतम, कर्मबीर सिह सोलंकी,श्री निवास मणि त्रिपाठी,सत्येंद्र पाण्डेय, सहित अनेको शिवभक्त उपस्थित रहे