सात दिन वीत गया, अभी तक नदी में कूदी छात्रा का नही चला पता

सात दिन वीत गया, अभी तक नदी में कूदी छात्रा का नही चला पता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस तथा गोताखोरो की तलाश हुयी वेकार
रुद्रपुर देवरिया बीते दिन रविवार को दोपहर गोर्रा नदी में कूदी छात्रा का सात दिन वीतने का वाद भी अभी तक पता नहीं चल सका जव कि एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस के साथ गोताखोर लगातार खोज का प्रयास किये परन्तु प्रयास विफल रहा कयास लगाया जा रहा है कि या तो नदी के बढ़ते जलस्तर से छात्रा का शव कहीं वह गया या तो नदी के बीच धारा में किसी चीज में फस गया जिसे अभी तक पता नहीं चल सका
वताते चले कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया निवासी निवासी इन्दल की 22 पुत्री नेहा एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी सुदामा (नाना) के वहां रहती थी जहां रविवार की दोपहर अपने मोटरसाइकिल से गोर्रा नदी के पिड़रा पुल पहुंची वहां वाइक खड़ा कर पुल से छलाग ली जहा छात्रा को खोजने हेतु एन डी आर एफ की टीम व स्थानीय पुलिस के साथ गोताखोर खोजने में लगे हैं लेकिन सात दिन वीतने के बाद भी छात्रा का अभी तक पता नहीं चल सका
क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने बताया कि या तो नदी के बढ़ते जल स्तर से छात्रा का शव कही वह गया हो या तो फिर कहीं बीच में किसी चीज से उलझ कर दब गयी हो एनडीआरएफ की टीम लगातार खोजने का प्रयास कर रही है