मारने पीटने पर पुलिस ने एक पर किया मुकदमा दर्ज

मारने पीटने पर पुलिस ने एक पर किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहट्टा निवासी संगीता राजभर ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त गांव के संजय पर अपने पति के मारने पीटने का आरोप लगाया संगीता राजभर ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पति अशोक राजभर को मेरे ही मोहल्ले के संजय राजभर ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया जहां दवा कराने के लिए पैसा देने के लिए कहे थे पैसा मांगने पर नहीं दे रहे हैं पुलिस ने संगीता के तहरीर पर संजय राजभर के विरुद्ध 325 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया