नदी में कूदी छात्रा का 30 घंटे बाद तक भी नहीं चला पता एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस तथा गोताखोरो द्वारा तलाश जारी

नदी में कूदी छात्रा का 30 घंटे बाद तक भी नहीं चला पता
एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस तथा गोताखोरो द्वारा तलाश जारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बीते रविवार की दोपहर गोर्रा नदी में कूदी छात्रा का अभी तक पता नहीं चल सका जहां एन डी आर एफ व स्थानीय पुलिस के साथ गोताखोर भी खोजने मे लगे हैं
मालूम हो कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकटहिया निवासी 22 वर्षीय छात्रा गोर्रा नदी के पिड़रा पुल से रविवार के अपराहन छलांग लगा ली जहां एन डी
आरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस के साथ गोताखोर खोजने मे लगे हैं लेकिन 30 घंटे बीतने के बाद भी छात्रा का अभी तक पता नहीं चल सका जबकि एसडीएम विपिन द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह के साथ एकौना थाना रुद्रपुर थाना व एन डी आर एफ की टीम लगातार काम कर रही है जो गोर्रा नदी के सटे अन्य नदियों में तलाश कर रही हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक छात्रा का अभी पता नहीं चल सका
मालूम हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया निवासी निवासी इन्दल की 22 पुत्री नेहा एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी सुदामा (नाना) के वहां रहती थी जहां रविवार की दोपहर अपने मोटरसाइकिल से गोर्रा नदी के पिड़रा पुल पहुंची वहां वाइक खड़ा कर पुल से छलांग लगा ली
क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह ने बताया कि मोटर बोट व गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है