रुद्रपुर कापरवार मार्ग की सुधरेगी दशा 547.87 लाख से मरम्मत की मिली स्वीकृति

रुद्रपुर कापरवार मार्ग की सुधरेगी दशा 547.87 लाख से मरम्मत की मिली स्वीकृति
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बांसगांव लोकसभा के रुद्रपुर व बरहज विधानसभा से जोड़ने वाला रुद्रपुर मदनपुर कपवार मार्ग जो जीर्ण शीर्ण हो गया था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा माननीय के प्रयास से 547.87 लाख रुपए विशेष मरम्मत के व नवीनीकरण के लिए स्वीकृत हुआ है
माननीयो के प्रयास से प्रमुख जिला मार्ग रुद्रपुर मदनपुर
कपरवार मार्ग पर के मी 1 से 10 किमी 15 से 18.672 किमी तक विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण के लिए 547.87 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है
पकड़ी वराव की जनता ने माननीय लोगो से माँग की है कि बर्षो से पकड़ी बराव मार्ग खस्ता हाल है यह मार्ग तीनों विधान सभा व दो सांसदों के क्षेत्रान्तर्गत आता है उस पर मार्ग पर धन स्वीकृत कराकर शीघ्र ही नवीनीकरण व मरम्मत कराया जाए