22 वर्षीय युवती ने पुल से लगाई छलांग गोताखोरो द्वारा तलाश जारी

22 वर्षीय युवती ने पुल से लगाई छलांग गोताखोरो द्वारा तलाश जारी*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकटहिया निवासी 22 वर्षीय युवती ने गोर्रा नदी के पिड़रा पुल से रविवार के अपराहन छलांग लगा ली जहां दो थाने की पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से पता लगाने में जुटी है
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया निवासी निवासी इन्दल की 22 पुत्री नेहा एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी सुदामा (नाना) के वहां रहती थी जहां रविवार की दोपहर अपने मोटरसाइकिल से गोर्रा नदी के पिड़रा पुल पहुंची वहां वाइक खड़ा कर पुल से छलांग लगा ली छलांग लगाते ग्रामीणों में देखा तो शोर मचाया जहां जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी जहा मौके एकौना व रुद्रपुर पुलिस की फोर्स पहुंच गए जहां जिगनिया के गोताखोरों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है मौके पर क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह भी पहुंच गए पुलिस ने नेहा के नाना सहित परिजनों को सूचना दी बताया जाता है कि सुदामा की वड़ी लड़की सुनीता जिसकी शादी ग्राम अकटाहिया में हुई थी जहां उसकी पुत्री झगहां थाना क्षेत्र के रहस्य पीजी कॉलेज में में शिक्षा ग्रहण करती थी क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह ने बताया कि मोटर बोट व गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकटहिया निवासी 22 वर्षीय युवती ने गोर्रा नदी के पिड़रा पुल से रविवार के अपराहन छलांग लगा ली जहां दो थाने की पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से पता लगाने में जुटी है
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया निवासी निवासी इन्दल की 22 पुत्री नेहा एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी सुदामा (नाना) के वहां रहती थी जहां रविवार की दोपहर अपने मोटरसाइकिल से गोर्रा नदी के पिड़रा पुल पहुंची वहां वाइक खड़ा कर पुल से छलांग लगा ली छलांग लगाते ग्रामीणों में देखा तो शोर मचाया जहां जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी जहा मौके एकौना व रुद्रपुर पुलिस की फोर्स पहुंच गए जहां जिगनिया के गोताखोरों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है मौके पर क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह भी पहुंच गए पुलिस ने नेहा के नाना सहित परिजनों को सूचना दी बताया जाता है कि सुदामा की वड़ी लड़की सुनीता जिसकी शादी ग्राम अकटाहिया में हुई थी जहां उसकी पुत्री झगहां थाना क्षेत्र के रहस्य पीजी कॉलेज में में शिक्षा ग्रहण करती थी क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह ने बताया कि मोटर बोट व गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है