साइकिल से 13 सौ किमी यात्रा कर केदारनाथ का दर्शन किया रुद्रपुर का लाल

साइकिल से 13 सौ किमी यात्रा कर केदारनाथ का दर्शन किया रुद्रपुर का लाल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अब तक 16 राज्यो से होकर नार्थ ईस्ट व साउथईस्ट की 12 हजार कि.मी की यात्रा कर्नाटक से लेकर कन्याकुमारी तक कर रामेश्वर का दर्शन कर चुके हैं अजीत यादव
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर के ग्राम निवही निवासी अजीत यादव ने साइकिल से 13 सौ किमी की यात्रा तय कर केदारनाथ का दर्शन कर एक मिसाल कायम किया जहां वापसी घर आने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया
23 वर्षीय अजीत यादव पुत्र रामप्रीत यादव ने बताया कि बचपन से मेरे अंदर जुनून था जो पिछले साल लगभग 12 हजार किमी की यात्रा 15 राज्यों से होकर नार्थ साउथ ईस्ट साउथ में कर्नाटक तमिलनाडु कन्याकुमारी आदि प्रदेशों में यात्रा कर रामेश्वर का भी दर्शन कर चुका हूं
अजीत यादव ने पुनः एक जुलाई से केदारनाथ की यात्रा करने की ठानी जहां वह अपने साइकिल से 13 सौ किलोमीटर 24 दिन के अंदर यात्रा तय कर केदारनाथ पहुंचकर वहां भगवान शिव का दर्शन किया
उन्होंने बताया कि मेरा सपना है की गिनीज आप वुक में नाम दर्ज हो