नवागत एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ की परिचयात्मक बैठक

नवागत एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ की परिचयात्मक बैठक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के नवागत एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को तहसील सभागार में वार संघ के साथ एक परिचयात्मक बैठक की जिसमें बार व बेंच के सामाजंस्य से जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की
बैठक में एसडीएम में बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं से रूबरू हुए
एसडीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बाहर व बेंच के माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर पीड़ित को न्याय मिले जिससे फरियादी संतुष्ट हो
बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि हर संभव बार संघ प्रशासन का सहयोग करेगा
परिचयात्मक बैठक में प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे रमेश चंद्रमणि ओम प्रकाश मणि राजेश त्रिपाठी बृज किशोर सिंह सत्यप्रकाश सिंह आनंद सिंह प्रमोद सिंह राजेश्वरी मिश्रा सत्यानंद पांडे अनिल यादव शशिभूषण निगम राज शरण सिंह आदि अधिवक्ता थे