सभासद के बड़े पिता के निधन पर शोक
सभासद के बड़े पिता के निधन पर शोक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर पंचायत के भररोला वार्ड के सभासद राजन चौधरी के बड़े पिता मोती चौधरी उम्र 70 वर्ष के निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई जहां समाजसेवी सभासद उनके आवास पर पहुंचकर शोक प्रकट किया
मोती चौधरी कई दिनों से बीमार थी जिनका इलाज गोरखपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था मोती चौधरी के निधन पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र मद्धेशिया सभासद उपेंद्र मास्टर, जयरतन चौरसिया, अंकित मणि त्रिपाठी, मुकेश विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली रामप्रवेश भारती पंकज पांडे ,अजय जयसवाल, सुशील मद्धेशिया, विजय यादव, श्वेता पांडे ,सुशील निगम, अनीता रावत ,अनिल पांडे आदि लोग शोक प्रकट किया