जमीनी रंजिश को लेकर तीन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

जमीनी रंजिश को लेकर तीन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जफराबाद निवासी श्रीनिवासने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त गांव के लोगों पर जमीनी रंजिश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने तीन पर मुकदमा पंजीकृत किया
जफराबाद निवासी श्रीनिवास ने दिए गए तहरीर में कहा कि गांव के ही रमेश से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जहां 25 जून को सुअरहा से दुकान बंद कर अपने घर आ रहा था कि वागीचे के उसके सामने उक्त गांव के विकास राजीव व श्रवण ने घेरकर पत्थर व लाड़ी डंडे से मारा
जहां पुलिस ने श्री निवास के तहरीर पर उक्त व्यक्तियों पर 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया