समाधान दिवस मे मात्र कोरम दिखा 25 प्रार्थना पत्र में पांच का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस मे मात्र कोरम दिखा 25 प्रार्थना पत्र में पांच का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 25 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें पांच का निस्तारण हुआ समाधान दिवस में मात्र कोरम देखा गया मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने कहा कि समाधान दिवस में पीड़ितों को न्याय सरकार की प्राथमिकता है जिस पर लापरवाही होना कार्रवाई का कारण बन सकता है इसलिए आप पड़े प्रार्थना पत्र को समय बद्व समय में निस्तारण कराएं क्योंकि जिलाधिकारी महोदय द्वारा पड़े प्रार्थना पत्र का संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है
कोलकोशव निवासी अभिषेक में अपने पाटीदारों पर पैतृक जमीन में ताला बंद करने का आरोप लगाया जिस पर एसडीएम ने एस ओ से तत्काल कार्रवाई करने को कहा नगवा निवासी प्रभुनाथ पुत्र रामदेव ने कहा कि हम अनुसूचित जात चमार भूमि हर मजदूर हैं जहां बीते दिन अज्ञात कारणों से मेरी झोपड़ी में आग लग गई जिसमें रखा हजारो का सामान जल कर राख हो गया एसडीएम में आपदा प्रबंधन व हल्का के लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर आख्या देने को कहा समाधान दिवस पर राजस्व के 14 पुलिस के 6 विकास के दो अन्य तीन प्रार्थना पत्र पडे जिसमे राजस्व का के पांच का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस पर एस डी एम अरुण कुमार वर्मा प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी एस डी ओ अवनीश श्रीवास्तव ई ओ कमलेश शाही ,खंड शिक्षा अधिकारी जया राय थाना रुद्रपुर मदनपुर एकौना,सुरोली थाना के प्रभारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे