श्रावण मास का दुर्लभ संयोग 60 दिन तक भक्तो पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

*श्रावण मास का दुर्लभ संयोग 60 दिन तक भक्तो पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सावन मास में आठ सोमवार का अद्भुत संयोग 19 साल बाद पड़ा
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद से 21 किलोमीटर दूर रुद्रपुर स्थित भगवान शिव दूसरे काशी के रूप में विख्यात है जिसे महाकालेश्वर उज्जैन का उप ज्योतिर्लिंग माना गया है जिसके स्पर्श मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं जहां सावन मलमास व शिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु-कावरिया जलाभिषेक करते हैं
इस साल सावन मास मे 19 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है जहां सावन मे 59 दिनो तक भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर बरसेगी इस बार सावन मास 30 दिन का नहीं बल्कि 60 दिनों का होगा ऐसा संयोग 19 वर्ष बाद पड़ा है जो 4 जुलाई से शुरू होकर अगस्त तक रहेगा
सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है शास्त्रों में इस महीने को बेहद खास माना गया है इस बार सावन एक महीने का नहीं बल्कि दो महीने का अधिक मास होने के कारण होगा जो 4 जुलाई से शुरू होकर अगस्त तक रहेगा जहां सावन में आठ सोमवार 10 ,17, 24, व 31 जुलाई तथा 7, 14 ,21 ,28 अगस्त को आठ सोमवार पड़ेगा इस सावन मास का दुर्लभ संयोग होने से 60 दिनों तक भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर बरसेगी