*चोरों ने किया निर्मित मकान में घुसकर जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ
चोरों ने किया निर्मित मकान में घुसकर जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेशपुर मे वुधवार की रात्री अज्ञात चोरों द्वारा निर्मित मकान में घुसकर नगदी सहित जेवरात उठा ले गए जिसकी सूचना मकान स्वामी ने रुद्रपुर कोतवाली में दी
महेशपुर निवासी रविंद्र शर्मा पुत्र बुदुधु शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 28/29 की रात उनका परिवार घर में सो रहा था उक्त मकान का निर्माण कार्य चल रहा है । खपरैल उजड़ा हुआ है । रात में दो बजे के करीब गाँव का एक व्यक्ति घर में घुस कर दो लाख रुपये की नकदी, 5 नग सोने के जेवर व दो ब्रीफ़केस में रखे किमती सामान चुरा ले गया । परिवार के लोगों के जगने पर वह फरार हो गया। मौके पर उसका मोबाइल व आधार कार्ड मिला है पीड़ित ने पुलिस से जाचं कर कार्रवाई की मांग की है