रास्ता काटने को लेकर ग्राम वासियों ने कोतवाली मे दी तहरीर

*रास्ता काटने को लेकर ग्राम वासियों ने कोतवाली मे दी तहरीर
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम करमेल वनरही टोला केवटान निवासी दर्जनों महिलाओं पुरुष ने गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली में पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के ऊपर रास्ता काटने का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी
करमेल बनरही के केवटान टोला निवासी रामाशीष रामेश्वर रामसनेही राजपति राम नगीना लक्ष्मी राम बहाल बाबूराम कमल किशोर इंद्रासन सुरजु मुनिव हरिश्चंद्र आदि ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम लोगों के टोला पर बरसों से मट्टी का रास्ता चला रहा है जो मनरेगा द्वारा बनवाया गया था जहां गांव की रामाज्ञा रामकृपाल राम साहनी राजेश बुंनेला राम हराई अमरजीत दिनेश दुर्ग आदि ने रास्ते को काट दिया
जिससे हम लोगों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया