संचारी नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने किया बैठक

*संचारी नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने किया बैठक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई को शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ अन्य विभागों में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने की अपील की
सोमवार को स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश यादव प्रभारी स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी विकास गौतम ने सोमवार को नगर पंचायत रुद्रपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे मे बैठक किया जिसमे आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे सभी कर्मचारी और वार्ड सभासद को जागरूक किया गया
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ वेक्टर जनित रोग बढ़ जाते हैं ऐसे में विशेष सावधानी बरतनी होती है इस अभियान में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही ने बताया की घरों मे कूलर ,टायर मे पानी न जमने दे हमेशा साफ सफाई करते रहे हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करे। प्रभारी स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी विकास कुमार ने बताया की महत्वाकांक्षी जागरूकता अभियान से और घर घर दस्तक अभियान से इस रोग पर काफी नियंत्रण पाया गया है। अपने घरों के आस पास गंदा पानी न इकट्ठा होने दे। कोई भी बुखार मस्तिष्क ज्वर हो सकता हैं। बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा कर सलाह ले।
इस दौरान अधीक्षक डा० दिनेश यादव, अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही, प्रभारी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, बीएमसी अमित मिश्र, डब्लूएचओ ओम प्रकाश मिश्रा, सभासदगण सुशील मदेशिया, विजय यादव, जय रतन चौरसिया, पंकज पांडे, अजय जसवाल, राजन चौधरी ,टिंकू पांडेय मुकेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।