वृक्षारोपण जनआन्दोलन-2023 के दृष्टिगत डीएम व सीडीओ ने जोरई स्थित नर्सरी व पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
                जनपद भदोही
वृक्षारोपण जनआन्दोलन-2023 के दृष्टिगत डीएम व सीडीओ ने जोरई स्थित नर्सरी व पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद में 1319760 वृक्षारोपण की तैयारियॉ का डीएम,सीडीओ ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
भदोही 26जून 2023/ वृक्षारोपण जनआन्दोलन-2023 के दृष्टिगत 1319760 वृक्षारोपण की तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य के साथ जोरई स्थित नर्सरी व पौधरोपण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जुलाई में उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में रिकार्ड पौधरोपण कार्यक्रम के अनुक्रम में जनपद भदोही में 1319760 पौधरोपण के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने पूरी टीम के साथ मैराथन गति से पौधरोपण स्थलों पर गढ्ढों की खुदाई, उनकी मानक दूरी, वृक्षों की उलब्धता, जनसहभागिता, वृक्षारोपण संगोष्ठी, आदि बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को गढ्ढों की बहुत पास-पास खुदाई को गैप देकर मानक के अनुसार दूर-दूर पौधरोपण कराने के साथ-साथ पौध रोपण स्थल पर साफ-सफाई व अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न पौधरोपण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों को परखा तथा कमियों को सम्बन्धित अधिकारियों को अविलम्ब दूर करने का निर्देश दिया। डी0एफ0ओ0 ने बताया कि सभी के सहभागिता से पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को पौधरोपण करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सभी नर-नारी अपने पूर्वकों की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाये। धरा पर पौधा लगाना धरती का श्रृंगार करना है। हमें अपनी वसुधा की हरितिमा को बढ़ाने के लिए कल बढ़-चढकर वन महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने भदोही वासियों से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने की अपील की।