जि.स.बैंक के चुनाव में भाजपा का दबदबा निर्विरोध डायरेक्टर चुने गये जनार्दन राव

जि.स.बैंक के चुनाव में भाजपा का दबदबा निर्विरोध डायरेक्टर चुने गये जनार्दन राव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया जिला सहकारी बैंक के चुनाव में रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम नगवा निवासी जनार्दन राव निर्विरोध चुने गए जहा निर्वाचन अधिकारी ए डी एम गौरव श्रीवास्तव में उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जनार्दन राव के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपाइयों ने जीत की शुभकामनाएं दी
शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर के चुनाव में मात्र एक पर्चा भाजपा से दाखिल होने से चुनाव अधिकारी गौरव श्रीवास्तव में जनार्दन राव को डायरेक्टर के पद पर निर्विरोध का प्रमाण पत्र प्रदान किया
जिला सहकारी बैंक के चुनाव में सत्ता की धमक रहती है जहां चुनाव की पटकथा पहले से ही तैयार थी जहां चुनाव में जनार्दन राव निर्विरोध डायरेक्टर घोषित हुए
जनार्दन राव के निर्विरोध चुने जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बांसगाँव सांसद कमलेश पासवान स्थानीय विधायक जय प्रकाश निषाद एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह ओमप्रकाश मौर्य रमेश सिंह अधिवक्ता आनंद सिंह ब्रिज किशोर सिंह ब्रिज बिहारी पांडे गुड्डू सिंह अभिषेक शर्मा सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता ब्लाक प्रमुख उषा पासवान आदि भाजपाइयों ने बधाई दी