विधायक ने प्रेस वार्ता कर गिनाया सरकार के विकाश का कार्य

विधायक ने प्रेस वार्ता कर गिनाया सरकार के विकाश का कार्य
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल सुशासन व लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्धितीय के कार्यकाल के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद में रुद्रपुर डाक बंगले में एक प्रेस वार्ता किया जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने गरीब कल्याण के योजनाओं में गरीबों को निशुल्क राशन
,आवास शौचालय गैस कनेक्शन दवा के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत ₹5 लाख मुफ्त इलाज किसान सम्मान निधि सहित अपने कार्यों का विकास कर एक मिसाल कायम किया है
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रम में अपने क्षेत्र के पांच प्रमुख स्थानों पर नदियों से बंधे के कटान रोकने हेतु अमेरिकी तकनीक पर जियो बैक कंक्रीट पीचिंग पायलट प्रोजेक्ट का कार्य हुआ साथी हर गांव को जहां की आबादी ढाई सौ से पाँच सौ के बीच में है उस टोला को सड़कों के मार्ग से जोड़ने का कार्य किया तथा रुद्रपुर कप्तानगंज हाटा गौरी मार्ग को टू लेन सड़क बनाने के साथ दर्जनों सड़क का निर्माण कराया विधायक ने अपने किए अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को बताते हुए आगामी 2024 के चुनाव में सभी से लगने को कहा
प्रेस वार्ता में विधायक जयप्रकाश निषाद के साथ ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संगम धर द्विवेदी राजू गुप्ता पकड़ी मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह राम लक्षन वैभव सिह सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे