एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम 32 खाद्य पदार्थों की जाचँ मे 6 नमूने फेल

एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम 32 खाद्य पदार्थों की जाचँ मे 6 नमूने फेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर द्वारा प्रदत्त एफ एस डब्ल्यू वैन द्वारा रूद्रपुर तहसील के नगर पंचायत मदनपुर मैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत त्रिपाठी द्वारा जांच अभियान चलाया गया जिसमें 32 खाद्य पदार्थ के नमूना लिए गए जिसमें कई खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप न आने पर उन्हें अवगत कराते हुए भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा
शुक्रवार को एस डी एम अरुण कुमार वर्मा के निर्देश में खाद्य सुरक्षाअधिकारी अजीत त्रिपाठी द्वारा एफ एस डब्लू बैंक द्वारा मदनपुर नगर पंचायत के मदनपुर चौराहे पर चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया जिनमें 32 खाद्य पदार्थ के नमूना जांच किए जिसमे छेना मिठाई दो , लड्डू एक, मिल्क केक एक , हल्दी एक , काली मिर्च के एक नमूना मानक के अनुरूप नहीं पाए गए
मौके पर ही खाद्य अधिकारी अजय त्रिपाठी नेकारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया
सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि हर महीने तहसील स्तर पर अभियान चलाया जाता है जो प्रत्येक तहसील में निर्धारित तिथि के अनुसार हमारे अधिकारियो द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हैं
एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं राम भारत यादव, खाद्य सहायक द्वारा किया गया।