नाविकों व गोताखोरों को विधायक ने किया सेफ्टी किट वितरण

नाविकों व गोताखोरों को विधायक ने किया सेफ्टी किट वितरण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में नाव सुरक्षा में नाविक कल्याण नीति के तहत रुद्रपुर तहसील सभागार में शुक्रवार को स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद व एसडीएम अरूणा कुमार वर्मा द्वारा नाविको व गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरण किया गया
इस दौरान विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर कछार बाढ़ गस्त्र क्षेत्र है वाढ़ से सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने गोताखोर व नाविकों को सुरक्षा किट प्रदान कर रही है क्योंकि यह लोग जान जोखिम में डालकर आम पब्लिक को सुरक्षा देते हैं इसलिए इनके सुरक्षा का दायित्व मेरा नैतिक कर्तव्य है
एसडीएम अरुण वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के नाविकों व गोताखोरों को सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा किट वितरण किया जा रहा है ताकि वह बाढ़ के समय अपनी सुरक्षा करते हुए लोगों की सुरक्षा कर सके
प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि अमरजीत साहनी रामविलास साहनी शिवचरण साहनी राजाराम साहनी सहित 23 नाविक व 6 गोताखोरों को लाइफ जैकेट, फर्स्ट बॉक्स ,टॉर्च, पतवार, लालफबाय, रस्सी सहित सेफ्टी किट वितरण किया गया है