त्योहारों को लेकर कोतवाली में हुई शांत कमेटी की बैठक

त्योहारों को लेकर कोतवाली में हुई शांत कमेटी की बैठक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली में आसन्न त्यौहार श्रावण मास अधिकमास व बकरीद को लेकर शांत कमेटी की बैठक हुई जहा उपस्थित अधिकारियों ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न मनाने की अपील की
गुरुवार की सायं कोतवाली परिसर में एस डी एम अरुण वर्मा की अध्यक्षता में शांत कमेटी की बैठक हुई जिसमें अरुण कुमार वर्मा ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए त्यौहार को सकुशल मनाने की अपील की और कहा कि यह त्यौहार आपका है इसे मिलजुल कर मनाएं बकरीद में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें
क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह ने कहा कि त्योहारों पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी इस साल सावन के साथ अधिकमास भी पड़ रहा है जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है
बैठक में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एसआई अंजनी यादव टाउन इंचार्ज केशव मौर्य प्रेमचंद व नगर पंचायत के सभासद सहित दोनों धर्म के लोग उपस्थित थे