समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के जंगल तरैनी निवासी सुरेश द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी देवरिया को दिए गए प्रार्थना पत्र में नायव तहसीलदार अपने राजस्व कर्मी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित को कब्जा दिला दिया
मालूम हो कि जंगल तरेनी निवासी सुरेश के गाटा संख्या 202 / 0178 पर धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश करा कर पत्थर नस्ल करा दिया गया था जहां कुछ लोगों द्वारा पत्थर उखाड़ दिया गया था जिसकी शिकायत सुरेश ने समाधान दिवस जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से किया था जहां जिलाधिकारी ने एसडीएम रुद्रपुर को व पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना देवरिया को निर्देशित किया था किया जहां रविवार को नायब तहसीलदार अनिल तिवारी हल्का के लेखपाल लक्ष्मी चौधरी कांनुगो विशाल यादव तथा महिला थाना एस आई सुमन तिवारी व रूद्रपुर व सुरौली पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर पत्थर को गड़वाते हुए कब्जा दाखिल कराया