टी एसआई का पार्थिव शरीर पहुंचा घर दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी

टी एसआई का पार्थिव शरीर पहुंचा घर दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी
पार्थिव शरीर घर पहुंचते मचा कोहराम
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सटे रामचक निवासी विनोद सोनकर जो अयोध्या में ट्राफिक सीनियर इंस्पेक्टर के पद पर थे उनकी मौत शनिवार की रात हो गई जहां फैजावाद अयोघ्या पुलिस लाइन में सलामी दी गई तथा उनका पार्थिव शरीर सरकारी वाहन से पुलिस के जवान द्वारा उनके निवास रुद्रपुर लाया गया
दरोगा का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया पत्नी भाई बहन बेटा बेटी सहित मां दहाड़ मार कर रोने लगी जहां सबका रो कर बुरा हाल था विनोद सोनकर अपने छः भाइयों में दूसरे नंबर के थे विनोद के तीन बेटे और दो बेटियां हैं बड़ा बेटा अभिषेक हिमांशु और प्रियांशु है बड़ी बेटी संध्या का शादी कुछ वर्ष पहले हो चुका छोटी बेटी खुशबू पिता की मृत्यु पर मूर्छित पड़ जा रही थी बड़ा बेटा इलाहाबाद में रहकर B.Ed की तैयारी करता है
मालूम हो कि विनोद सोनकर पीएसी के नौकरी के उपरांत पदोन्नत में टी एसआई का कमान संभाला था जहां अयोध्या में ड्यूटी थी ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और शनिवार को मौत हो गयी उनका पार्थिव शरीर शिवपुरी घाट पहुचा जहा रुद्रपुर व अयोध्या से आये गार्द ने गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी घाट पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह कांस्टेबल उमेश चौधरी रमाकांत भारती जितेंद्र प्रजापत विनय कुमार सुरेंद्र कुमार महेंद्र अरविंद सिंह रामजीवन आदमी ने नम आंखों से पुष्प अर्पित किया जहां उनका दाह संस्कार किया गया