पुलिस के साए के बीच हुआ एकौना मे कोटा का चयन निर्विरोध चुनी गए सुषमा पाण्डेय

*पुलिस के साए के बीच हुआ एकौना मे कोटा का चयन निर्विरोध चुनी गए सुषमा पाण्डेय
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम एकौना में कोटा का चयन जिलाधिकारी के निर्देश पर रुद्रपुर ब्लाक के अधिकारियों द्वारा करायी गयी खुली बैठक के बीच चयन हुआ जिसमें सुषमा पांडे निर्विरोध चुने गए
मालूम हो कि इसके पूर्व का कोटा कोटेदार की अनियमितता के चलते निलंबित किया जा चुका था जिसको ग्राम भेड़ी में अटैच किया गया था जहां आरोप प्रत्यारोप बीच एक साल तक कोटा का चयन नहीं हो सका
शनिवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के 19 जून को तारीख मुकर्रर की थी जहां आज सोमवार को खंड विकास अधिकारी के निर्देश में एडीओ पंचायत देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में मुनादी के साथ खुली बैठक हुई जहां किसी होनी की आशंका को देखते हुए एकौना पुलिस के साथ पीएसी भी लगी थी खुली बोली में दो लोगों ने आवेदन दिया जिसमें उमा पांडे पत्नी सभा शंकर पांडे व सरोज पांडे पत्नी गोविंद पांडे ने आवेदन दिया जहां कुछ देर बाद सरोज पांडे ने अपना आवेदन वापस ले लिया जहां ब्लॉक से आए ग्राम विकास अधिकारी संदीप त्रिपाठी धीरज गुप्ता अनिल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी मनोहर बरनवाल द्वारा पत्रावली जांच के उपरांत उमा पांडे पत्नी सभा शंकर को निर्विरोध घोषित किया गया
ए डी ओ पंचायत देवेंद्र पटेल ने बताया कि कोटा चयन की कार्यवाही पूरी कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है
खुली बोली में पूर्व प्रधान विनोद यादव रत्नेश पांडे अमरनाथ पांडे विजय बहादुर पांडे देवेश अशोक राम लखन राजबंशी संगीता बीके यादव धर्मवीर आदि लोग थे