घर जाते समय दुकानदार पर जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल

घर जाते समय दुकानदार पर जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के नैपुर निवासी अश्वनी ने मदनपुर कोतवाली में तहरीर देकर एक व्यक्ति उसके अज्ञात साथियों पर जान से मारने का आरोप लगाया है
मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैपूर निवासी अश्वनी पुत्र गुप्तेश्वर ने दिये गये तहरीर मे कहा कि सोमवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे बराँव चौराहा से दुकान का सामान लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में योजना के तहत हरनही पोखरा टोला निवासी दुर्गेश अज्ञात साथियों के साथ रास्ते मे रोककर चाकू व राड से हमला कर दिया जिसके सर पर गंभीर चोट लगी और बाएं कंधे की हड्डी फैक्चर हो गई