अपने भक्तों का भाव परखने के लिए नगर भ्रमण पर निकले हनुमान जी

अपने भक्तों का भाव परखने के लिए नगर भ्रमण पर निकले हनुमान जी
Hslive news रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम एकौना में बाबा सरयू दास राम जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री महावीर हनुमान जी के मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है जिसके क्रम में आज दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री राम दूत हनुमान जी को भक्तों नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया जहां मार्ग में पढ़ने वाले स्थापित मंदिरों से हनुमान जी का स्पर्श कराते हुए ग्राम सभा एकौना बकरुआ भ्रमण कराया गया जहां भक्तों में अपार श्रद्धा दिखी तथा प्रभु श्री राम जीके तथा भक्त हनुमान जी के जयकारों से पूरा बता वातावरण गुंजायमान हो उठा
भक्तों ने अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी का स्वागत किया
आयोजक सत्येंद्र पांडे व श्यामनरायन पांडे ने बताया कि हनुमान जी बुधवार को मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा तथा गुरुवार को अखंड कीर्तन के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने इस पुनीत कार्य में सभी से भाग लेने की अपील की नगर भ्रमण के कार्यक्रम में सतेन्द्र पाण्डेय श्याम नारायण पाण्डेय कौशल पाण्डेय राधेश्याम पाण्डेय विवेक पाण्डेय अमरनाथ पाण्डेय विवेकानंद पाण्डेय नित्यानंद पाण्डेय प्रमोद पाण्डेय रितिक पाण्डेय रितेश पाण्डेय विभव शंकर त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में युवा बालक बृद्ध माताओं बहनों सहित ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।