दवा व्यवसाई डॉ घनश्याम गुप्ता के बड़े भाई के निधन पर शोक

दवा व्यवसाई डॉ घनश्याम गुप्ता के बड़े भाई के निधन पर शोक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राधेश्याम गुप्ता उम्र 65 की दुखद निधन की सूचना पर रूद्रपुर मे डाक्टर सहित दवा व्यवसायियो मे शोक की लहर दौड़ गयी मालूम है कि दवा के प्रसिद्ध व्यवसाई डॉ घनश्याम गुप्ता के वड़े भाई राधेश्याम गुप्ता है
उनके निधन पर रुद्रपुर के चिकित्सक एवं सपा नेता डॉ शशांक शेखर गुप्ता, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ सुशील मल्ल, डॉ राजेश सिंह, डॉ ओ पी गुप्ता, डॉ विजय कान्दू, डॉ ए के त्रिपाठी,डॉ मोहन जयसवाल, डॉ अमरनाथ मल्ल, और डॉ रमेश गुप्त आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया स्वर्गीय डॉ राधेश्याम गुप्ता ने होम्योपैथ से बीएमएस की डिग्री कानपुर यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर जो प्राइवेट चिकित्सक के रूप में सेवा करते रहे, पिछले कुछ सालों से बीमार रहते थे। जिनके पीछे इनकी पत्नी के अलावा इनके छोटे भाई डॉ घनश्याम गुप्ता जो कि रुद्रपुर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई हैं स्व डॉ के कोई संतान न होने के कारण डॉ घनश्याम गुप्ता के बड़े बालक मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।