थाना दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं एस डीएम

थाना दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं एस डीएम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
समाधान दिवस में रुद्रपुर में 12 मदनपुर में सात एकौना थाने में एक पड़े प्रार्थना पत्र
रूद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर पिड़ित को तत्वरित न्याय दिलाने हेतु चलाए जाए थाना समाधान दिवस पर शनिवार को थाना दिवस पर रुद्रपुर में 12, मदनपुर में सात एकौना में एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र सात का निस्तारण हुआ
रूद्रपुर में नवागत एसडीएम अरूण कुमार वर्मा के अध्यक्षता में 12 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें सात का निस्तारण किया गया एस डी एम अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु दिवस आयोजित किया गया है जिस में लापरवाही बरतने वालों के प्रति कड़ी कार्रवाई की
क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग के लोग राजस्व कर्मियों के साथ सामंजस्य बैठाकर पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण करें
मदनपुर में प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिह की अध्यक्षता में सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण हुआ
थाना एकौना मे मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया
थाना समाधान दिवस रूद्रपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार
सिंह एकौना थानाघ्यक्ष गोपाल राजभर मदनपुर थाना प्रभारी महेन्द्र चतुर्वेदी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे