250 केवीए का ट्रांसफार्मर जला उधार के न.पं मोबाइल बैन से चल रहा है काम*

250 केवीए का ट्रांसफार्मर जला उधार के न.पं मोबाइल बैन से चल रहा है काम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया थाना रोड पर थाना के समीप लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से आधा दर्जन वार्डो में बत्ती गुल हो गई जहां नगर पंचायत के ट्रांसफार्मर मोबाइल बैन से जोड़कर उधार पर काम चलाया जा रहा है परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया मालूम हो कि बुधवार को थाना रोड पर लगे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया जिससे वरई वार्ड ,ढेड़ा स्थान वार्ड पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड के की घरेलू सहित कमर्शियल उपभोक्ताओ की बत्ती गुल हो गई जहां नगर पंचायत के 400 के वी ए के मोवाइल ट्रांसफार्मर का लगाकर बिजली विभाग उधार पंर कार्य चला रहा है
इस संबंध में अवर अभियंता राजेश कन्नोजिया ने बताया कि 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर जल गया था जहां मिस्त्री को बुलाकर बनवा लिया गया है जहा इसे ट्रासफार्मर से सप्लाई दे दी जाएगी