एस डी एम ने किया पिड़रा नरायनपुर पुल सहित तटवन्धों का निरीक्षण
*्ए्एस् डी एम ने किया पिड़रा नरायनपुर पुल सहित तटवन्धों का निरीक्षण
रुद्रपुर देवरिया मानसून के पूर्व शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के बैठकों में बाढ़ से सुरक्षा हेतु की जा रही मीटिंग के तहत एस डी एम अरुण कुमार वर्मा ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर के पिड़रा व नरायणपुर पुल के धसे एप्रोच तथा राप्ती गोरी नदी स्थित तक तटवंधो का निरीक्षण किया जहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया
गुरुवार को एसडीएम अरुण वर्मा ने पिड़रा पुल के धसे एप्रोच जायजा लिया जहा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से एप्रोच को वचाने के लिए ठोस उपाय की वात कही नारायणपुर पुल के एप्रोच का जायजा लिया मिट्टी बोरे से एप्रोच को भरा गया था
एस डी एम ने राप्ती व गोर्रा नदी के बीच बने तक तटवधो का निरीक्षण परियोजनाओं के तहत हो रहे कार्यों में अधिकारियों से तेजी लाने को कहा
निरीक्षण में एस डी एम के साथ मैं तहसीलदार महेन अनिल तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी थे