डीएम के निर्देश पर खेल मैदान से राजस्व विभाग ने हटाया अतिक्रमण

डीएम के निर्देश पर खेल मैदान से राजस्व विभाग ने हटाया अतिक्रमण
नायब तहसीलदार भदोही व नायब तहसीलदार सुरियावां ने की कार्यवाही
थानाध्यक्ष सुरियावां ,चौकी प्रभारी पाली सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी रहें मौजूद
रिपोर्ट रितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर सरकारी जमीनों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं।डीएम के आदेश के अनुपालन में सोमवार को भदोही तहसीलदार विजय यादव के निर्देश पर सुरियावां क्षेत्र के महजूदा गाँव में नायब तहसीलदार सुरियावां,नायब तहसीलदार भदोही संजय कुमार के नेतृत्व में पहुँची राजस्व व पुलिस टीम ने ट्रैक्टर व जेसीबी चलवाकर खेल मैदान से अतिक्रमण हटवा कर भूमि को ग्राम सभा को हैण्डओवर किया ।
महजूदा के ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय ने जिलाधिकारी गौरांग राठी को ग्राम सभा में सरकारी जमीन व खेल मैदान पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी।ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को सरकारी जमीन व खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिया था।डीएम के निर्देश पर सोमवार को नायब तहसीलदार भदोही सजंय कुमार व नायब तहसीलदार सुरियावां अंजनी गुप्ता राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर आराजी संख्या 6,18,19 में तीन घण्टे टैक्टर व जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाकर खेल मैदान की मेडाबन्दी करा दी।राजस्व व पुलिस विभाग की इस कार्यवाही से चार दशक से अतिक्रमण करने वाले अवैध अतिक्रमणकर्ताओ में हड़कंप मचा रहा ।खेल मैदान की जमीन ग्राम प्रधान व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सुपुर्द करते हुए नायब तहसीलदार ने कहा कि खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण को खाली करा दिया गया हैं, अगर किसी ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो पहले एफआईआर दर्ज होंगा उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार दुबे,सुरियावां थानाध्यक्ष विपिन सिंह,पाली चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार राय,एडीओ पंचायत मनोज मौर्य,हल्का लेखपाल विनीत सिंह,लेखपाल अखिलेश्वर राम तिवारी,लेखपाल राकेश तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान व महिला सिपाही मौजूद रही।