जनपद भदोही के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन कर फरियादियों को त्वरित न्याय का प्रयास

जनपद भदोही के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन कर फरियादियों को त्वरित न्याय का प्रयास
समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राजस्वकर्मियों के साथ थानों पर उपस्थित रहकर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं*
◆जन सुनवाई के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-111 प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 42 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
रिपोर्ट,,रितेश श्रीवास्तव
शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार आयोजित “थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस” के क्रम में आज दिनांक-25.03.2023 को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।
जनपद के समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ थानों पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आज आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-111 प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 42 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही 33 प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया एवं शेष 36 प्रकरणों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु व्यापक निर्देश दिए गए।