थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज महीने के चौथे शनिवार दिनांक २५-३-२०२३ को थाना ऐकौना में उप जिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला जी के अध्यक्षता तथा सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सुधाकर विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव के उपस्थिति में शासन के मंशा अनुरुप जनता के समस्याओं को समाधान करते हुए सम्पन्न हुआ। मौके पर कुल दो मामले आये जिसे निस्तारित कर दिया गया।
इस समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई श्री जगदीश गुप्ता अपने हल्का लेखपाल देवेन्द्र त्रिपाठी व अन्य लेखपालों के साथ जनता के समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहें।
थाना समाधान दिवस के सुचारु समापन में महिला कांस्टेबल गायत्री मिश्रा व चौकीदार तजीम्मुल व शहामुद्दीन सहित सभी थाना स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा।