चुरिंया युवा मंच के द्वारा कराया गया कुश्ती का आयोजन

चुरिंया युवा मंच के द्वारा कराया गया कुश्ती का आयोजन
रिपोर्ट अमन सिंह
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ग्राम सभा चुरिया टोला शिव मन्दिर के पास भव्य मकर संक्रांति के मेले का आयोजन किया गया जिसमे चुरिया युवा मंच के द्वारा कुश्ती (दंगल) का आयोजन किया गया, जिसमे दूर दराज एव क्षेत्र के बहुत से पहलवानों ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा०सांसद(सलेमपुर) श्री रविंद्र कुशवाहा एव विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख (लार) अमित कुमार सिंह (बब्लू) जिला पंचायत सदस्य राजित यादव व भाजपा नेता श्री बलबिर सिंह(दादा) क्षेत्र एव ग्राम के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कुश्ती (दंगल) में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चुरिया युवा मंच के संयोजक डा.रितेश सिंह व सभी सदस्यों,अंशुमान, अविनाश,शिवम, राजाराम, आनन्द, गोलु,निकेश, रवि, चन्दन,जीतेश,विनोद,अनुराग,कुंदन,अभिषेक, अनुप, रामप्यारे, दीपु, गांगुली, धन्नु,संतोष, व आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा