थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस।
आज दिनांक 14-1-2023 को थाना ऐकौना में थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार रुद्रपुर श्री अभयराज जी की उपस्थिति में थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर द्वारा संचालित किया गया –राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई श्री जगदीश गुप्ता अपने सभी ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (लेखपाल) श्री देवेन्द्र त्रिपाठी ,अरविन्द सिंह, मिथिलेश, प्रभाष व आलोक सिंह सहित उपस्थित रहें ।
समाधान दिवस में कुल चार मामले राजस्व के आये जिनमें तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा एक मामला सक्षम को सुपुर्द कर मौके पर जाकर निस्तारण हेतू निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर दरोगा श्री धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा श्री सुधाकर विक्रम सिंह, कांस्टेबल शेषनाग आदि सभी थाना स्टाफ उपस्थित रहा।