सरांव बुर्जुग में पुरानी रंजिश में चली गोली

सरांव बुर्जुग में पुरानी रंजिश में चली गोली
पंकज शुक्ला के कान को छूकर निकल गयी गोली इलाज जारी
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
एकौना देवरिया। एकौना थाना क्षेत्र के सरांव बुर्जुग गांव में मंगलवार सुबह के करीब 9 बजे पुरानी रंजिश में ताबड़ तोड़़ गोली चलने से दहशत का माहोल गया है।जानकरी के मुताबिक पंकज शुक्ला पुत्र संगम शुक्ला एंव सुर्य प्रकाश शुक्ला पुत्र सचिदानंद शुक्ला के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहा सुनी के उपरांत बिपक्षी सुर्य प्रकाश शुक्ला के द्वारा पंकज शुक्ला के उपर फायर कर दिया गया।गोली पंकज शुक्ला के कान को छूकर निकल गयी घायल पंकज शुक्ला का इलाज चल रहा है।आप को बता दे पंकज शुक्ला रोज के ही तरह अपने घर से अपनी दुकान सरांव चौरहे पर जा रहे थे।कि घर से सौ कदम की दुरी पर गये थे।कि आरोपी सुर्य प्रकाश शुक्ला ने अपनी पिस्टल से पंकज शुक्ला पर फायर कर दिया जिससे पंकज शुक्ला घायल हो गये घायल पंकज शुक्ला का इलाज अभी चल रहा है।घटना की सुचना मिलते ही एकौना प्रभारी बी बी राजभर मय फोर्स मोके पर पहुच कर अरोपी सूर्य प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना एकौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरांव बुजुर्ग निवासी पंकज शुक्ला पुत्र संगम शुक्ला एवं सूर्य प्रकाश शुक्ला पुत्र सचिदानंद शुक्ला के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहा सुनी के उपरांत विपक्षी सूर्यप्रकाश शुक्ला द्वारा पंकज शुक्ला के ऊपर फायर कर दिया गया, जो पंकज शुक्ला के कान को छू कर निकल गई, जिनका इलाज चल रहा है, स्थिति सामान्य है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। राजेश कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया