थाना एकौना ने किया एक व्यक्ति को तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार

थाना एकौना ने किया एक व्यक्ति को तमंचा तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
दिनांक 29-09-2022 को 3.50AM ऐकौना थाना के SI सुधाकर विक्रम सिंह अपने सहयोगी कांस्टेबल चंचल यादव के साथ सुचना के आधार पर पचलड़ी में गस्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र पड़ी तथा चेकिंग के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा तथा ३१५ बोर का एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पकड़े गये युवक का नाम सोनु सिंह उर्फ़ पंचदेव सिंह पुत्र छेदी सिंह निवासी रतनपुर धाना ऐकौना जनपद देवरिया का हैं।अभियुक्त पर म.अ.स.-59/22 पंजीकृत कर धारा 3/25 arm act.के तहत न्यायलय भेज दिया गया।